दूसरी शिफ्ट की परीक्षा हुई खत्म, जुड़वा परीक्षार्थियों ने बढ़ाई समस्या

SHARE

हरियाणा : हरियाणा में सीईटी एग्जाम का आज पहला दिन है। दूसरी शिफ्ट का एग्जाम भी खत्म हो चुका है। इससे पहले सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक पहले चरण का पेपर हुआ। दूसरी शिफ्ट के एग्जाम के लिए हिसार में सिख युवक को कड़ा पहनने को लेकर परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया। इसके बाद हंगामा हो गया। उसके बाद थोड़ी देर में युवक को पेपर देने अंदर भेज दिया गया।

एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाएं चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। फरीदाबाद में युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची। वहीं एग्जाम के दौरान जुड़वा अभ्यर्थियों को लेकर कन्फ्यूजन हो गई। हुआ यूं कि सिरसा में जब सुपरिटेंडेंट ने अभ्यर्थियों की फोटो को स्कैन किया तो 2 रोल नंबर पर एक जैसी फोटो नजर आई। उन्होंने हैरान होकर अभ्यर्थी से पूछा तो पता चला कि कोई जुड़वा भाई हैं तो कोई जुड़वा बहन।

वहीं पहले चरण का पेपर देने के बाद परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर के सवार अधिक थे। परीक्षार्थियों ने कहा कि एग्जान बहुत ही इजी था। कई परीक्षार्थियों ने तो कहा कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि ऐसे सवाल भी आएंगे। इसमें लाडो लक्ष्मी योजना के बजट को लेकर भी सवाल पूछा गया था।

पेपर देने जा रही महिला की मौत, पहली शिफ्ट में था एग्जाम 

सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-334 बी पर गांव झरोठ के पास रेवाड़ी से सोनीपत आ रही एक कार तेज रफ्तार के कारण डिवाइडर से टकरा कर कई बार पलट गई। इस हादसे में सीईटी की परीक्षा देने आ रही महिला अंजना की मौत हो गई जबकि उसका पति प्रदीप, देवर सिद्धार्थ और उसकी सात माह की बेटी यश्वी गंभीर रूप से घायल हो गई, हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत खरखोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की गंभीरता से जांच में जुट गई।