चेहरे एक समान होने पर चकराया प्रशासन, परीक्षा खत्म होते अभ्यर्थी को थाने लेकर पहुंची पुलिस

SHARE

 यमुनानगर। सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) खत्म होने के बाद विभिन्न केंद्रों से महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को पुलिस अपने साथ ले गई। जिससे हड़कंप मच गया।

इन परीक्षार्थियों के अभिभावक भी हैरान रह गए। अन्य परीक्षार्थी भी इन्हें देखते ही रह गए। अभिभावक इन परीक्षार्थियों की तलाश में थाने के बाहर खड़े रहे। कोई नकल के आरोप में पकड़ने की बात कहता रहा तो कोई गलत सेंटर पर परीक्षा देने की बात कहता रहा।

बाद में पता लगा कि इन परीक्षार्थियों की शक्लें मिल रही हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से यह लिस्ट जिला मुख्यालय पर भेजी गई। जिसके बाद पुलिस जांच के लिए इन परीक्षार्थियों को लेकर आई। इनमें कई परीक्षार्थी ट्विन्स भी हैं। एक जैसी शक्ल होने व एक ही जन्मतिथि होने की वजह से पुलिस प्रशासन भी चकरा गया।

शनिवार को जिले में दो पारियों में सीईटी हुई। जिसमें 22 हजार 636 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। 47 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूवर्क संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीमें मुस्तैद रही।

परीक्षार्थियों की सघन जांच के बाद ही अंदर जाने दिया गया। सुबह की पारी की परीक्षा दोपहर लगभग 12 बजे संपन्न हुई। पूरी जांच पड़ताल के बाद ही परीक्षार्थियों को बाहर आने दिया गया। हर एक केंद्र पर इसी तरह की व्यवस्था रखी गई।

परीक्षार्थियों को ले जाने पर मचा हड़कंप

कई केंद्रों पर परीक्षा खत्म होने के बाद गेट को बंद कर दिया गया। पुलिसकर्मी अंदर गए और परीक्षार्थियों को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर ले गए। बाहर उनके अभिभावक इंतजार करते रहे।

मधु चौक स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दो परीक्षार्थियों को पुलिस गाड़ी में बिठाकर ले गई। इसी तरह से कई अन्य केंद्रों से भी महिला व पुरुष परीक्षार्थियों को पुलिस अपने साथ लेकर गई। परीक्षार्थियों को पुलिस गाड़ी में ले जाने का पता लगते ही अभिभावक परेशान हो गए।

वह चक्कर काटते रहे। यहां तक पता नहीं लग सका कि उन्हें कहां लेकर गए हैं। घंटों चक्कर काटने के बाद सीआइए वन व थानों में अभिभावक पहुंचे। वहां पर भी उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया।

केवल इतना बताया गया कि वैरिफिकेशन की जा रही है। इनसे मिलती जुलती शक्ल के परीक्षार्थी का अलग से आवेदन आया है। जिस पर उन्हें बताया कि यह ट्विन्स हैं।

वैरिफिकेशन परीक्षा से पहले करनी चाहिए थी :

बाहर खड़े अभिभावक पंचकूला के रायपुररानी निवासी नंद सिंगला ने बताया कि परीक्षा से पहले वैरिफिकेशन करनी चाहिए थी। उनके भतीजे अभय व अजय दोनों ट्विन्स हैं। एक ही जन्मतिथि है। अभय का शनिवार को पेपर था। अजय का रविवार को है। एक घंटे से सीआइए के बाहर खड़े है।

उनके बच्चे ने परीक्षा दे दी है। पंचकूला के ही हरिप्रकाश ने बताया कि उनकी बेटी अंजलि व अंकिता ट्विन्स हैं। उनकी शनिवार को परीक्षा है। अंजलि की परीक्षा हो चुकी है। उसे पुलिस यहां लेकर आ गई। दूसरी पारी में अंकिता की परीक्षा होनी है। इसी तरह से करनाल के अभय कुमार व अमन कुमार के साथ हुआ। वह भी ट्विन्स हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से लिस्ट आई थी। जिसमें अभ्यर्थियों के चेहरे समान थे। कही ऐसा न हो कि एक ही अभ्यर्थी अलग-अलग नाम से परीक्षा में बैठ जाए। यदि ट्विन्स हैं तो उन्हें भी चेक कराया जा रहा है।