आठ कॉलोनियों को ध्वस्त करने के बाद अब तीन गांव में गरजा बुलडोजर, DTPE ने की तोड़फोड़

SHARE

गुरुग्राम : जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है। कुछ दिन पहले अलीपुर और भोंडसी गांव में अवैध रूप से काटी जा रही पांच कॉलोनियों को ध्वस्त करने के बाद विभाग ने शुक्रवार को हयातपुर, साढ़राणा और गोपालपुर गांव में भी बड़ी कार्रवाई की।

अवैध कॉलोनियों में बनाए गए निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व डीटीपीई अमित मधोलिया ने किया। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिराया गया।

कार्रवाई के दौरान इन सभी कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें, प्लाटिंग के निशान और निर्माणाधीन ढांचे भी पूरी तरह से नष्ट किए गए। हयातपुर गांव में लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में दो निर्माणाधीन बेसमेंट और तीन पक्के निर्माणों को गिराया गया।

साढ़राणा गांव में चार एकड़ क्षेत्र में बनाई जा रही कालोनी में दो निर्माणाधीन मकान और चार डीपीसी तोड़ी गई। गोपालपुर गांव में लगभग पांच एकड़ में फैली तीन अवैध कॉलोनियों में 12 डीपीसी को ध्वस्त किया गया।
विभाग की यह सख्ती आगे भी जारी रहेगी। हम अवैध कॉलोनियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं देंगे। विभाग नियमित निगरानी कर रहा है। जहां भी अवैध निर्माण नजर आते हैं वहां तुरंत कार्रवाई की जा रही है।