पंचकूला: गलत सेंटर पर पहुंचा CET परीक्षार्थी, DCP ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया

SHARE

पंचकूला : हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत CET परीक्षा 2025 को सफल बनाने के लिए पंचकूला पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज के नेतृत्व में सुरक्षा, यातायात और जरूरतमंद परीक्षार्थियों की सहायता को लेकर विशेष प्रबंध किए गए।

परीक्षा केंद्र की गलतफहमी से हुआ भ्रम

शनिवार को एक अभ्यर्थी सेक्टर-15 स्थित भवन विद्यालय पहुंच गया, जबकि उसका वास्तविक परीक्षा केंद्र सेक्टर-15 का ही एक अन्य विद्यालय था। अभ्यर्थी को यह तब पता चला जब वह रोल नंबर सूची में अपना नाम खोजने में असमर्थ रहा और घबरा गया।

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने दिखाई संवेदनशीलता

उसी समय डीसीपी सृष्टि गुप्ता भवन विद्यालय के निरीक्षण के लिए पहुंचीं। उन्होंने छात्र की स्थिति को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। परीक्षा का समय 3:15 बजे था और प्रवेश द्वार 2:30 बजे बंद होना था, जबकि छात्र के पास सिर्फ 5-7 मिनट ही शेष थे।

एस्कॉर्ट वाहन से छात्र को पहुंचाया गया सही केंद्र पर

डीसीपी के निर्देश पर एस्कॉर्ट वाहन में तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत अभ्यर्थी को उसके सही परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। तेज कार्रवाई और मानवीय संवेदनशीलता के चलते छात्र समय रहते परीक्षा केंद्र पहुंच पाया और परीक्षा में सम्मिलित हो सका।

छात्र ने पुलिस का जताया आभार

परीक्षा देने के बाद छात्र ने पंचकूला पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा:, “अगर समय पर मदद नहीं मिलती, तो मैं परीक्षा से वंचित रह जाता। Thank you so much!”