हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना पर बड़ा अपडेट, इस तारीख से महिलाओं के खाते में आ सकते हैं 2100 रुपए

SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा की महिलाओं के खाते में 2100 रुपए आने हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है. अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

अंबाला में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव : हरियाणा में पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक उत्साह के साथ सोमवार 28 जुलाई को तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. रंग-बिरंगे झूले, लोकगीत और पारंपरिक पकवान इस पर्व की रौनक को और बढ़ाएंगे. महिलाओं के लिए इस त्यौहार की खासी अहमियत है और वे इसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं. तीज महोत्सव 2025 का राज्य स्तरीय मुख्य समारोह अंबाला में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. अंबाला में होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगी.

हरियाणा सीएम कर सकते हैं घोषणा : बताया जा रहा है कि अंबाला में होने वाले इस राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने की घोषणा कर सकते हैं जो कि महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित होगी. बीजेपी ने साल 2024 के चुनावी संकल्प पत्र में चुनाव जीतने के बाद हरियाणा की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया था.

50 लाख महिलाओं को पहले फायदा मिलेगा : आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के मुताबिक हरियाणा सरकार लाडो लक्ष्मी योजना को लागू करने की तैयारी कर रही है. आय, आयु वर्ग समेत बाकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए लाडो लक्ष्मी योजना को तैयार कर लिया गया है. सभी को जल्द ही इसकी खुशखबरी भी मिलेगी. पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा. योजना किस तारीख से लागू होगी, इस पर हरियाणा के सीएम ही अंतिम मुहर लगाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि तीज के मौके पर हरियाणा सीएम इसकी घोषणा कर सकते हैं.

हरियाणा सीएम ने किया पोस्ट : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएंं दे डाली है. उन्होंने लिखा कि “प्रदेश की सभी माताओं, बहनों एवं बेटियों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलमय बधाई. श्रावण की हरियाली के साथ सौभाग्य, प्रेम और नवऊर्जा का ये पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि और आनंद का संचार करे. मां पार्वती और भगवान शिव जी की कृपा से आपका जीवन हमेशा समृद्ध एवं खुशहाल हो.”