पलवल में हफ्ता नहीं देने पर मिट्टी डाल रहे ड्राइवर पर फायरिंग, धमकाते हुए कहा-काम करना है तो रुपया दो

SHARE

पलवल। निर्माणाधीन कंपनी में मिट्टी डालने का काम कर रहे जेसीबी चालक पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। फायरिंग में चालक बाल-बाल बच गया। हमलावरों ने मशीन के शीशे तोड़े और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद गांव के रहने वाले यशपाल ने मुंडकटी थाना पुलिस को बताया कि उसने अपने गांव में निर्माणाधीन एक कंपनी में मिट्टी डालने का ठेका लिया था। जब जेसीबी से मिट्टी को समतल किया जा रहा था, तभी फुलवाड़ी गांव निवासी रितिक व सतीश खटाना एवं बहरौला गांव के 4-5 अन्य लोग कई गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे।

दनादन दागने लगे गोलियां

आरोपितों ने गाड़ियों से उतरते ही जेसीबी चालक सापनकी गांव निवासी भूरा पर सीधी गोली चला दी। गोली जेसीबी के शीशे में लगी। हमले में चालक बाल-बाल बच गया। चालक अपनी जान बचाने के लिए जेसीबी से कूदकर भाग लगा तो आरोपितों ने उसे जान से मारने की नीयत से 4-5 और गोलियां चलाईं, लेकिन चालक बच गया।

मौके से फरार हो गए

इसके बाद आरोपितोंं ने जेसीबी के शीशे तोड़ दिए। आरोपितों योंने धमकी दी कि पहले हफ्ता दो, नहीं तो काम बंद कर दो। हफ्ता नहीं देने पर इसी प्रकार हमले होते रहेंगे और काम नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद आरोपित हथियार लहराते हुए अपनी गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए।

मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।