AK-47 गैंग से हूं, 5 करोड़ दो नहीं तो बेटों को उठा लूंगा… कारोबारी को दी थी धमकी; आरोपी अरेस्ट

SHARE

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में ज्वेलरी कारोबारी से फोन कॉल और मैसेज पर 5 करोड़ की फिरौती मांगने, बच्चे को उठाने और हत्या करने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी. वहीं एसपी कुशीनगर के नेतृत्व में गठित कोतवाली व नेबुआ नौरंगिया पुलिस, स्वाट, एसओजी की टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी को अरेस्ट कर लिया. वहीं आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से व्यापारी के परिवार ने राहत की सांस ली है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पडरौना के प्रसिद्ध व्यापारी से फोन कॉल और मैसेज कर फिरौती मांगी गई थी. फिरौती नहीं देने पर बच्चे को उठाने की धमकी दी थी. आरोपी ने व्यापारी अंशुमान बंका से 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपी AK 47 गैंग का है, जिसका नाम आर्यन उपाध्याय है. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलने के कुछ ही घंटों में AK-47 गैंग से धमकी देने वाले आरोपी तक पहुंच गई थी.

फोन कर मांगी थी फिरौती

आरोपी आर्यन उपाध्याय पुत्र ध्रुप नरायन उपाध्याय, जोकि सरपतही बुजुर्ग थाना क्षेत्र के नेबुआ नौरंगिया का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने धमकी देने दौरान प्रयुक्त किए गए मोबाइल फोन को बरामद किया है. पुलिस द्वारा बदामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस ने किया अरेस्ट

पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ज्वेलरी व्यापारी को डराने और धमकाने के उद्देश्य से 5 करोड़ की रंगदारी की मांग की थी. उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसका कोई “AK 47 गैंग” नहीं है. यह केवल डराने के लिए कहा गया था. उसने ये भी कहा कि उसने ये सब गुस्से में आकर किया है. वहीं आरोपी ने कहा कि कुछ दिन पहले थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक पत्रकार को भी धमकी दी थी.

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पड़रौना हर्षवर्धन सिंह, स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज पंत, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया मय टीम शामिल है. एसपी ने सभी की तारीफ की है.