हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर रविवार सुबह अचानक भगदड़ मच गई. इस हृदयविदारक घटना में अब तक 6 श्रद्धालुओं के मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 28 अन्य श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की हैं. साथ ही उन्होंने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के भी निर्देश दिए हैं.
CM पुष्कर सिंह धामी ने जाना घायलों का हालचाल
बाकी के 23 श्रद्धालुओं का इलाज हरिद्वार जिला अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना है. मुख्यमंत्री से इस दौरान मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत भी की है. मनसा देवी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के दो-दो लाख तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए मनसा देवी ट्रस्ट की ओर से दिए जाएंगे.
6 श्रद्धालुओं की मौत
मृतक के परिजनों और घायलों को उनके घर तक ले जाने के लिए ट्रस्ट द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी. आपको बता दें कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर भगदड़ की सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 6 श्रद्धालुओं की मृत घोषित कर दिया था.