सोनीपत : जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कुंडली थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश के चलते हुआ, लेकिन सरेआम हुई इस हिंसक वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश लाठी-डंडों से लैस होकर एक युवक पर हमला कर रहे हैं। मारपीट से बचने के लिए युवक पास के एक घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लेता है, लेकिन हमलावरों में से एक दरवाजा खोलकर उसे दोबारा बाहर निकालता है और फिर से बुरी तरह पीटता है। हमलावर कुछ देर मारपीट करने के बाद युवक को धमकाकर मौके से फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
मामले को लेकर पुलिस प्रेस प्रवक्ता रवींद्र कुमार ने जानकारी दी कि कुंडली थाने में दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।