हरियाणा में HTET Exam खत्म, DC की गाड़ी को परीक्षार्थी ने मारी टक्कर, महिलाओं की चूड़ियां उतरवाईं

SHARE

 हरियाणा : प्रदेश में बुधवार शाम 3 बजे HTET (हरियाणा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) शुरु हो चुका है। इस एग्जाम का समय 3 बजे से 5 बजे का तक का रहेगा। HTET एग्जाम की एंट्री दोपहर 12.50 से लेकर 2 बजे तक हुई। 2 दिनों तक चलने वाली HTET परीक्षा में प्रदेश भर में कुल 673 परीक्षा केंद्रों पर 4 लाख 5 हजार के लगभग परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। नकल रहित परीक्षा संचालन के लिए 220 उडऩदस्तों का गठन किया गया है।

भिवानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अध्यापक पात्रतार परीक्षा को पारदर्शी तरीके संचालित करने के लिए भिवानी के शिक्षा बोर्ड परिसर में कमांड एंड कंट्रोल सैंटर स्थापित किया गया है। जिसमें 48 एलसीडी लगाई गई है।

करनाल में HTET एग्जाम को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। एग्जाम सेंटरों में पैन, एडमिट कार्ड और आधार कार्ड ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं पेपर देने आई परीक्षार्थियों ने कहा है कि एग्जाम पोस्टपोन होने के बाद दिक्कत आई है, जो तैयारी पहले थी वो अब कम हुई है।

DC की गाड़ी को मारी टक्कर

चरखी दादरी में HTET की परीक्षा देने जा रही एक परीक्षार्थी की गाड़ी ने दादरी डीसी मुनीश शर्मा की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में डीसी व स्टाफ बाल-बाल बच गए। दादरी जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच HTET के पहले दिन की परीक्षा शुरू हो गई है। इस दौरान महिलाओं की चूड़ियां, कानों की बाली सहित अन्य आभूषण बाहर ही उतरवाए गए।