रोहतक : हरियाणा के युवक का माओवादी कनेक्शन सामने आया है। हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ पुलिस (STF) टीम ने मंगलवार को शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया था। आरोपी की पहचान ग्राम मांझीगुड़ा, छत्तीसगढ़ के प्रियांशु कश्यप के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल रोहतक जिले के लाखन माजरा गांव का निवासी है। आरोपी के पास से पुलिस को कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिनसे खुलासा हुआ कि वो माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, प्रियांशु ने बताया कि वह माओवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की साजिश में शामिल था। उसके खिलाफ लखनऊ में NIA द्वारा 2023 में दर्ज कराए गए मामले में गिरफ्तारी से बच रहा था। NIA की टीम आरोपी को लखनऊ ले गई।