फरीदाबाद में ड्यूटी के दौरान डिलीवरी बॉय को आया हार्ट अटैक, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

SHARE

फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक डिलीवरी बॉय की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृत डिलीवरी बॉय का नाम विकल सिंह है, जो कि सदपुरा गांव का रहने वाला था. उसकी मौत की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि डिलीवरी बॉय कुर्सी पर बैठा है, अचानक वो गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

अचानक कुर्सी से गिरा डिलीवरी बॉय: दरअसल, ये पूरी घटना गांव भतौला की है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक 29 जुलाई की दोपहर विकल सिंह कंपनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था. उसके साथ उसके दूसरे साथी भी बैठे हुए थे. विकल सिंह अपने एक साथी से बात कर रहा था. जैसे ही उसका साथी वहां से उठकर चलने के लिए तैयार हुआ, उसी दौरान विकल सिंह कुर्सी से नीचे गिर गया. इसके बाद उसके साथियों ने बेहोशी की हालत में उसे उठाया और एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने जमकर काटा बवाल: विकल सिंह की मौत के बाद परिजनों और गांव वालों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया, जिसके बाद कंपनी की ओर से 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रुपए दिए गए. परिजनों की मानें तो विकल सिंह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता इंसान था. उसके परिवार में उसकी पत्नी और एक 8 साल और दूसरी 5 साल की बेटी है.

5 लाख देने पर बनी सहमित: इस पूरे मामले में खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए इंश्योरेंस देने पर सहमति बनी है. जब तक कपंनी के द्वारा इंश्योरेंस के पैसे नहीं दिए जाएंगे, तब तक कपंनी मृतक की पत्नी को 10 हजार रुपए महीने गुजारे के लिए देगी.