2 दिन में 3 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने दिया एच.टैट का पेपर, जानें कब आएगा परिणाम

SHARE

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (एच. टैट.) की आंसर-की परीक्षा के तीसरे व अंतिम चरण की समाप्ति के 5 मिनट में ही बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी। परीक्षाओं के तीनों चरण में कोई भी अनियमितता नहीं मिलने के बाद बोर्ड अधिकारियों ने मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. पवन कुमार व सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि अध्यापक पात्रता परीक्षा में अबकी बार भावी अध्यापकों ने काफी रुचि दिखाई। 2 दिन में 4,05,380 परीक्षार्थियों में से 3,33,539 ने परीक्षा दी जिनकी हाजिरी 81.5 प्रतिशत रही। बुधवार को आयोजित पी.जी.टी. लैवल 3 परीक्षा में 1,20,934 परीक्षार्थियों में से 1,00,559 परीक्षार्थियों (83 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। शुक्रवार को आयोजित टी.जी.टी. लैवल-2 परीक्षा में 2,01,518 परीक्षार्थियों में से 1,00,067 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं अंतिम चरण की पी.आर.टी. लैवल-1 की परीक्षा में 82,917 परीक्षार्थियों में से 66,000 हजार ने परीक्षा दी जिनकी हाजिरी 80 प्रतिशत के लगभग रही।

इस बारे में बोर्ड चेयरमैन व सचिव ने बताया कि इन परीक्षाओं का परिणाम अगस्त के तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक अगस्त से 3 अगस्त तक एच. टैट. के परीक्षार्थी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। प्रति प्रश्न 1 हजार रुपए बोर्ड ने इसके लिए फीस रखी है। यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो न केवल परीक्षार्थियों का उस प्रश्न का एक अंक मिलेगा बल्कि फीस भी वापस की जाएगी।