Kurukshetra University में विजिलेंस टीम का छापा, अधिकारियों में मचा हडकंप

SHARE

कुरुक्षेत्र : हरियाणा की A++ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK) की निर्माणाधीन बिल्डिंग में शुक्रवार को स्टेट विजिलेंस अंबाला की टीम ने छापा मारा। कुलपति कार्यालय के पास बन रही 4 बिल्डिंगों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की। विजिलेंस की टीम को देखकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। यह जांच लगातार 6 घंटे तक चली। सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य में गुणवत्ता और लागत को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। विजिलेंस टीम द्वारा रिकॉर्ड और सामग्री की जांच की जा रही है।