गोहाना में ड्रेन में गिरा युवक, अब तक नहीं लगा कोई सुराग…परिजन बोले- नशे करने का आदि था गोविंद

SHARE

गोहाना  : गोहाना शहर में शराब के नशे में युवक ड्रेन नंबर आठ में गिरकर डूब गया। भाई ने रस्सी के सहारे उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा पाया। मौके पर देर रात बचाव कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पती नहीं चला। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

युवक की पहचान विष्णु नगर वार्ड 10 निवासी गोविंद के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि वह नशे करने का आदि था। उनका घर भी ड्रेन के पास ही है। वह घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। इसी दौरान अचानक वह ड्रेन में गिर गया। बारिश के कारण ड्रेन में पानी का तेज बहाव था, जिससे वह बहकर आगे चला गया।