CM का OSD बनकर थाना प्रभारी को धमकाने वाले का नहीं लगा सुराग

SHARE

गुड़गांव : मुख्यमंत्री का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनकर थाना प्रभारी को धमकाने के मामले में भले ही गुड़गांव पुलिस को केस दर्ज किए चार दिन बीत गए हों, लेकिन अब तक पुलिस इन आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं, मामले को अब तक गुड़गांव पुलिस दबाने का पुरजोर प्रयास कर रही है। जब भी थाना प्रभारी तथा एसीपी से इस मामले की जानकारी मांगी जाती है तो वह कहीं न कहीं व्यस्त होने की बात कहकर मामले को टाल देते हैं।

आपको बता दें कि सेक्टर-39 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि कुमार ने अपने ही थाने में शिकायत देकर 30 जुलाई को केस दर्ज कराया था कि उन्हें दो लोगों मनिंदर गुलिया और रिंकू सैनी का फोन आया था जिन्होंने स्वयं को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया था। फोन करने वालों ने एक केस के लिए उन्हें धमकाया भी था। इस पर जब उन्होंने मुख्यमंत्री ऑफिस में कॉल कर जानकारी ली और जिस नंबर से कॉल किया गया था उसके बारे में बताया तो वहां से पता लगा कि इस नाम से कोई भी मुख्यमंत्री का ओएसडी नहीं है और न ही कॉल करने वाले का नंबर मुख्यमंत्री कार्यालय में किसी को पता है।

इस पर इंस्पेक्टर रवि कुमार की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5), 319 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। मामले में पुलिस केवल जांच करने की बात कह रही है, लेकिन आरोपियों का कोई भी सुराग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस मामले को केवल दबाने का ही प्रयास कर रही है।