पलवल : पासपोर्ट सेवा घर बैठे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय दिल्ली के द्वारा पलवल के आवेदकों की सुविधा के लिए 05 अगस्त 2025 से आगामी 3 सप्ताह के लिए मंगलवार (5, 12 व 19 अगस्त), बुधवार (6, 13 व 20 अगस्त) और गुरुवार (7, 14 व 21 अगस्त) को कुशलीपुर स्थित जिला सचिवालय पलवल में पासपोर्ट मोबाइल वैन का संचालन किया जाएगा। इस कार्य का शुभारंभ मंगलवार 5 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ वशिष्ठ तथा डीपीओ के उप पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
डिप्टी पासपोर्ट अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा और सुपरिटेंडेंट राजेश कुमार ने बताया कि एप्लीकेंट को केवल यहां पर अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट से लाने होंगे। इसमें केवल 2 डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिसमें आधार कार्ड और एक जन्म प्रमाण पत्र, जिसमें मार्कशीट भी हो सकती है। पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रूपये फीस निर्धारित की गई है। यह फीस ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।