फरीदाबाद : करोड़ों के प्रॉपर्टी विवाद और घरेलू कलह के चलते गुरुवार रात जीजा-साले के बीच खूनी संघर्ष हो गया। ओल्ड फरीदाबाद ठाकुरवाड़ा निवासी पंकज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक जिम चलाता है। गुरुवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपनी थार कार से दोस्तों के साथ घर की ओर जा रहा था। डी.एन.डी. के.एम.पी. एक्सप्रेस-वे के सैक्टर-17 कट के पास पहुंचते ही एक हैरियर कार ने उनका पीछा शुरू किया। हैरियर कार उनकी पत्नी की मौसी का लड़का सन्नी चला रहा था।
एक्सप्रेस-वे पर सन्नी ने पंकज की थार कार पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पंकज ने बचने के लिए जैसे ही अपनी कार की रफ्तार तेज की, सन्नी ने पीछा करते हुए थार में टक्कर मारी। इससे थार कार रुक गई लेकिन सन्नी की हैरियर कार ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद सन्नी किसी तरह कार से नीचे उतरकर पंकज के साथ हाथापाई करने लगा और पिस्तौल तान दी।
पीडित का कहना है कि आरोपी से उसने किसी तरह जान बचाकर डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पीड़ित पंकज के अनुसार उसकी पत्नी कुछ माह से मायके में है। पत्नी के मायके वाले जबरन पत्नी से तलाक करवाना चाहते हैं। इसके एवज में एक करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं। साथ ही प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा भी मांग रहे हैं। इसके चलते पत्नी का मौसेरा भाई सन्नी अक्सर धमकी देता है। आरोप है कि गुरुवार देर रात हमला भी किया। मारपीट के दौरान आरोपी सन्नी बेहोश हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। सैक्टर-17 थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि पंकज की थार कार में गोली लगी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियां कब्जे में ले ली हैं और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।