Haryana में यूपी पुलिस की टीम पर किया पथराव, गाड़ी की टक्कर से रिटायड SI की मौत…पढ़िए पूरा मामला

SHARE

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में यूपी पुलिस पर पथराव करने का प्रकाश में आया है। घटना शनिवार देर रात की है। यूपी पुलिस की टीम एक युवती को लेने के लिए रोहतक पहुंची थी। इस वारदात में एक सिपाई और महिला के घायल होने का भी समाचार है।वहीं जब यूपी पुलिस ने बचने के लिए अपनी गाड़ी भगाई तो गाड़ी की टक्कर से एक रिटायर्ड एसआई की मौत हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस हालात पर काबू पाया। घटना रोहतक के राजीव नगर की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार राजीव नगर निवासी प्रियम पंजाब के जीरकपुर में रहता था और सोशल मीडिया पर उसका संपर्क हाथरस यूपी की अंजलि के साथ हुआ। मई माह में दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। अंजलि के पिता बलबीर सिंह व भाई यूपी पुलिस में तैनात हैं।
अंजलि के पिता ने फिरोजाबाद के थाने में प्रियम पर अंजलि का अपहरण करने का केस दर्ज करवा रखा है। प्रियम व अंजलि ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी दायर करते हुए सुरक्षा की मांग की थी, जिसके बाद मोहाली एसपी को सुरक्षा देने के आदेश दिए गए। वहीं, अंजलि के पिता ने इलाहबाद हाईकोर्ट में इस फैसले को रद्द करने की याचिका लगाई, लेकिन इलाहबाद हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर स्टे आॅर्डर दे दिया, जिसके कारण अंजलि के पिता व भाई को निराशा हुई।

शनिवार रात को जब यूपी पुलिस अंजलि को लेने के लिए राजीव नगर आई। यूपी पुलिस ने कहा कि अंजलि के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने हैं और प्रियम पर अपहरण का आरोप है, इसलिए उसे भी साथ लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।

उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि अपहरण के केस में यूपी पुलिस रोहतक आई थी और युगल को अपने साथ लेकर जाना चाहती थी। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया। रोहतक पुलिस के रिटायर एसआई तिलकराज की मौत हो गई, जो गाड़ी की टक्कर लगने से बताई जा रही है। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। वहीं, यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल है।