क्या Bigg Boss में जा रही हैं विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी, पिता ने बता दी पूरी बात

SHARE

पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Vinay Narwal) की पत्नी हिमांशी नरवाल (Himanshi Narwal) के बिग बॉस 19 (Big Boss) में शामिल होने की खबरें आ रही थी। पिता ने इन खबरों का खंडन करते हुए अफवाहों को विराम दे दिया है। हिमांशी के पिता सुनील ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई इन्विटेशन नहीं मिला है और यदि ऐसा कोई भी इन्विटेशन आता है, तो इनकी सब में रुचि नहीं है।

बता दें कि विनय व हिमांशी नरवाल की 16 अप्रैल को शादी हुई थी और 19 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी हुई थी। 22 अप्रैल को पहलगाम में हनीमून पर गए थे। जहां पर आतंकियों ने 26 मासूमों को धर्म पूछ पूछकर गोली मारी थी। जिसमें लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे। घटना के बाद अपने पति के पास बैठी और रोते हुए हिमांशी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। इन तस्वीरों ने पूरे देश को भावुक कर दिया था। अभी हिमांशी नरवाल गुरुग्राम में हैं।