गुड़गांव : अपने और अपने परिवार के शौक पूरा करने के लिए एक व्यक्ति खुद को IAS अधिकारी बता कर लोगों पर रौब झाड़ने लगा। इतना ही नहीं वह सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर करवाने की एवज में उनसे मोटी रकम भी एठने लगा। इसकी सूचना जब पालम विहार थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने रेड कर आरोपी को उसके घर से काबू कर लिया। जब पुलिस ने रेड की तो आरोपी ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी यह चाल विफल कर दी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज सहित मोबाइल लैपटॉप वॉकी-टॉकी व नकदी बरामद किया है। फिलहाल गुड़गांव पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के मुताबिक, पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंदर ने सूचना के आधार पर एक घर के दूसरी मंजिल पर रेड की जहां बालकनी में एक व्यक्ति खड़ा हुआ था। पुलिस को घर पर आता देख इस आदमी ने छत के रास्ते से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसकी चाल को विफल कर दिया और उसे काबू कर दिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले 31 वर्षीय जयप्रकाश पाठक के रूप में हुई। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से दो आईडी कार्ड, एक गृह मंत्रालय की डोरी, एक एडिशनल इंस्पेक्टर के ट्रांसफर का लेटर, एक फ़र्ज़ी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक वॉकी टॉकी सेट, आयुष्मान कार्ड, तीन आधार कार्ड, मोहर, लाल नीली बत्ती सहित ढाई लाख रूपए नकद व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लोगों को गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी बताकर नौकरी लगवाने, ट्रांसफर करवाने का झांसा देकर पैसे ठगता था। इस पैसे से वह अपने और परिवार के शौक पूरे करता था।
पुलिस की माने तो आरोपी का जब आपराधिक रिकार्ड खंगाल गया तो सामने आया कि वह उत्तर प्रदेश में भी फर्जी अधिकारी बनकर और किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी कर चुका है। जिस संबंध में मामला दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है।