पानीपत : कैथल जिले के एक गांव में नाले में भ्रूण फेंकने वाली महिला का खुलासा हो गया है। यह महिला मतलौडा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग की नानी ही मिली। दरअसल नाबालिग 5 अगस्त को कैथल में अपनी मामा के घर गई हुई थी। नाबालिग लड़की का बीती 6 अगस्त को नवजात का गर्भपात कराया गया। इस गर्भपात के बाद भ्रूण को नानी ने झाड़ियों में फेंक दिया था।
इस मामले में जब परिजनों ने नाबालिग से गहनता से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया था। अब मतलौडा थाना पुलिस ने आरोपी पड़ोसी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। वहीं इस मामले में कैथल पुलिस ने नवजात को झाड़ियों में फेंकने के आरोप में नानी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
अचानक हुआ था पेट में दर्द
पानीपत जिले के मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि उसके 4 बच्चे हैं। जिनमें सबसे छोटी बेटी 17 साल की है। वह बीती 5 अगस्त को अपनी नानी के घर गई थी। अचानक पेट में दर्द होने पर चेकअप कराया तो पता चला कि उसके पेट में एक मरा हुआ बच्चा पल है।