उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मकबरे को लेकर विवाद बहुत बढ़ गया है. ये मकबरा नबाव अब्दुल समद का है. हिंदू संगठन के लोग आज इस मकबरे को तोड़ने के लिए पहुंचे. हालांकि पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए यहां बैरिकेडिंग लगाई थी, लेकिन भीड़ के आगे सारे इंतजाम धरे के धरे रह गए. हिंदू संगठनों के लोगों ने प्राचीन मकबरे में पहुंचकर भगवा झंडा फहरा दिया.
हिंदू संगठन के लोगों ने मकबरे के आसपास बनी मजारों में तोड़फोड़ की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में हिंदू संगठन के लोगों को मकबरे के ऊपर चढ़ा हुआ देखा जा सकता है. इसके बाद पुलिस को उन्हें दौड़ दिया. इतना ही नहीं मौके पर तैनात भारी पुलिस बल और हिंदू संगठन के नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
डीएम एसपी मौके पर पहुंचे
वहीं मुस्लिम पक्ष ने मकबरे से झंडा उतारे जाने की मांग की और भारी संख्या में यहां एकत्र हुए. फिलहाल पुलिस ने झंडे को उतार दिया है. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. डीएम एसपी भी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि फतेहपुर प्रयागराज जोन के आईजी अजय मिश्रा और प्रयागराज कमिश्नर विजय विश्वास पंत भी कुछ ही देर में विवादित स्थल पर पहुंचने वाले हैं.
प्रशासनिक अधिकारी हालात संभालने में जुटे
इसके साथ ही यहां तीन प्लाटून अतिरिक्त पीएसी को लगाए जाने की व्यवस्था की गई है. मौके पर हो हल्ला हो रहा है. यहां भारी पुलिस बल तैनात है. हिंदू संगठनों के लोग यहां से चले गए हैं. वहीं मुस्लिम पक्ष के लोग मकबरे से कुछ ही स्थान की दूरी पर गलियों में मौजूद हैं. प्रशासनिक अधिकारी उन्हें समझाने का काम कर रहे हैं.
ये पूरा विवाद शिव मंदिर और मकबरे को लेकर है. बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने मकबरे को भगवान शिव और ठाकुर जी का मंदिर का मंदिर बताया था. अब हिंदू संगठगों की मांग है कि उनको यहां पूजा-अर्चना करने की अनुमति दी जाए.