नहर में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों संग पार्टी करने के बाद आया था नहाने

SHARE

पानीपत : पानीपत जिले के गांव सिठाना के पास नहर में नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक ने दोस्तों के साथ शराब पार्टी के बाद नहर में छलांग लगाई थी। मंगलवार को शव नहर से बरामद कर सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार युवक ने शराब के नशे में नहर में छलांग लगा दी। युवक ने जैसे ही छलांग लगाई तो उसका सिर में जा टकराया। इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में नहर में बह गया। मंगलवार सुबह उसका शव खुबडू झाल के पास मिला। शव को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतक गांव काबड़ी का रहने वाला है, जो 4 बच्चों में सबसे छोटा 21 वर्षीय रितिक था। रितिक एक फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह अपने ताऊ के लड़के सन्नी व दोस्त योगेश के साथ नहर पर नहाने गया था।

परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाया- जांच अधिकारी

जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक रितिक शराब के नशे में नहर में कूद गया था, जिसके बाद उसकी डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल परिवार ने किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के हवाले कर दिया है।