गुड़गांव : सोहना सेक्टर-36 की एक सोसाइटी में एक व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड से बहस के बाद उस पर पिस्तौल तान दी। यह पूरा घटनाक्रम यहां मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। यह वीडियो जब गुड़गांव पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई और सिक्योरिटी गार्ड से संपर्क किया।
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सिग्नेचर ग्लोबल पार्क सोसाइटी की है। पॉश सोसाइटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से एक व्यक्ति भिड़ गया। उसका सिक्योरिटी गार्ड से उलझने का कारण इतना था कि गार्ड ने उसे सोसाइटी के नियमों का पालन करने के लिए कह दिया था। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक पिकअप के सोसाइटी में प्रवेश करने के बाद एक व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड से बहस करने लग जाता है और उस पर पिस्तौल तान देता है। हालांकि सिक्योरिटी गार्ड ने हिम्मत दिखाई और वह पिस्तौल तानने से डरा नहीं और पिस्तौल तानने वाले व्यक्ति को नियमों का पालन करने की सलाह तक दे दी। वीडियो में उस गाड़ी का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है जिसमें सवार होकर वह व्यक्ति सोसाइटी में आया था। पुलिस उत्तराखंड नंबर की इस गाड़ी की तलाश में भी जुट गई है।
वहीं, पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपी जो पिस्तौल दिखा रहा है वह एक टॉय गन है। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि इसमें कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।