बैंक में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार पर गिरा पेड़, फिर जो हुआ…

SHARE

टोहाना : टोहाना शहर के डांगरा रोड स्थित बस स्टैंड से पहले कीकर का पेड़ बाइक चालक पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

घायल की पहचान डांगरा निवासी विक्रम के रूप में हुई हैं, जो भुना रोड साथी आईजी कॉलेज ब्रांच में एडवाइजर के तौर पर कार्यरत है। हादसे की सूचना पाकर ग्रामीण और बैंक की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

प्रत्यक्षदर्शी सुरेश ने बताया कि विक्रम रोजाना की तरह विक्रम बैंक में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था तभी अचानक से पेड़ उसकी गर्दन पर गिर गया। आस पास के लोगों ने एकत्रित होकर उसे बाहर निकाला और अस्पताल में लेकर आए है, जहां उसका इलाज जारी है। आपको बता दें कि यह पेड़ पूरी तरह से खोखला हो चुका था जिसके चलते यह पूरी तरह से जड़ से उखड़कर विक्रम पर गिर गया।