कुरुक्षेत्र में अपनी ही बंदूक से गोली लगने से SPO की मौत, मचा हड़कंप

SHARE

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र जिला कारागार में उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब ड्यूटी पर कार्यरत जवान जयभगवान की राइफल की गोली चलने से उसकी मौत हो गई।

दरअसल SPO जयभगवान जिला जेल के बाहर बैंच पर अदालत पेशी पर मुलजिम लें जाने के लिए बैठे हुए थे कि गोली चलने की आवाज से इलाका दहल गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, मगर अस्पताल ले जाते हुए जयभगवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टर बोले कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का हो सकता है, बाकि सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा।

वहीं डॉक्टर नरेश ने बताया कि SPO सिपाही जय भगवान की गर्दन में गोली लगी है और गोली गर्दन को छलनी करती हुई खोपड़ी में जा लगी जिससे मौके पर ही मौत हो गई। प्रथम दृष्टि में मामला सुसाइड का लगता है बाकी कितनी गोलियां लगी है। क्या सटीक कारण है, यह सब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।