इस जिले में 15 साल से अवैध रूप से रह रहा था बांग्लादेशी परिवार, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

SHARE

पानीपत : पानीपत में 15 साल से अवैध रूप से रह रहे एक और बांग्लादेशी परिवार की पुलिस ने तलाश किया है। यह बांग्लादेशी परिवार सेक्टर-25 में लंबे समय से रह रहा है। परिवार में 3 बच्चों समेत 7 सदस्य रहते हैं। इस बांग्लादेशी परिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। परिवार को बांग्लादेश डिपोर्ट करने की कार्रवाई शुरू कर गई दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को कुछ दिन पहले सेक्टर-25 की एक बस्ती में एक बांग्लादेशी परिवार के रहने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मामले की जांच की तो एक परिवार रहता पाया गया। 7 सदस्यों के इस परिवार के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई है। परिवार में जीजा-साले और उनकी पत्नी व 32 बच्चे हैं। जांच में पता चला कि परिवार के सदस्य 15 साल पहले पानीपत आए थे। परिवार चलाने के लिए यहां फैक्टरियों में काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

बांग्लादेशियों की पहचान कर रही है पुलिस

बता दें कि पानीपत में पुलिस अब तक 33 बांग्लादेशियों की तलाश कर चुकी है। पानीपत पुलिस ने बांग्लादेशियों की तलाश के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसके लिए पुलिस ऐसे परिवारों को चिन्हित करती है। संदिग्ध मिलने के बाद उनकी जांच की जाती है और वापस उन्हें डिपोर्ट किया जाता है।