जींद की वीआईपी कॉलोनी में बरसात बनी आफत, घरों में भरा 2-2 फुट पानी

SHARE

जींद : हरियाणा के जींद शहर की वीआईपी कॉलोनी, स्कीम नंबर 6 में बुधवार सुबह हुई मूसलाधार बरसात ने जमकर तबाही मचाई। कॉलोनी के घरों में 2-2 फुट तक पानी भर गया, जिससे निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सोफे, बेड, अलमारियां और स्टोर रूम तक पानी में डूब गए, जिससे भारी नुकसान हुआ।

बरसात ने हमारे घर को तालाब में बदल दियाः स्थानीय निवासी

स्थानीय निवासी बबिता गुप्ता ने बताया, “सुबह 6 बजे से शुरू हुई बरसात ने हमारे घर को तालाब में बदल दिया। स्टेडियम की दीवार के कारण पानी हमारे घर में घुस आया। पांच घंटे की बरसात में महज एक घंटे में ही घर पानी से लबालब भर गया।” उन्होंने आगे कहा कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था न होने से स्थिति और गंभीर हो गई।

‘प्रशासन ने समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं किया’

स्कीम नंबर 6 की कोठी नंबर 1 के निवासियों ने बताया कि यह समस्या नई नहीं है। तीन साल पहले भी ऐसी ही स्थिति बनी थी, लेकिन प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया। निवासियों ने कई बार अधिकारियों से मुलाकात कर जल निकासी की समस्या उठाई, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक निवासी ने गुस्से में कहा, “यहां एक बूंद पानी भी बाहर नहीं निकलता। प्रशासन हमारी सुनता ही नहीं है।” जून 2024 में हुई प्री-मानसून बरसात ने भी जींद में जलभराव की समस्या को उजागर किया था, जब सड़कें तालाब बन गईं और कई घरों में पानी घुस गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में अधिकारियों को जल निकासी के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे, लेकिन स्थानीय स्तर पर अभी तक कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिखा।निवासियों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी आफत से बचा जा सके।