केरल के त्रिशूर से चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां चोर कोई इंसान नहीं बल्कि, एक पक्षी निकला. वह महिला की सोने की चैन उठाकर उड़ गया, जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये थी. हालांकि, बाद में चैन उसके मुंह से छूटकर नीचे गिर गई और महिला को उसकी चैन वापस मिल गई. ये चैन एक कौए ने चुराई थी. महिला ने सफाई करते हुए सीढ़ियों पर चैन रख दी थी, जहां से कौआ उसे उठाकर ले गया था.
दरअसल, त्रिशूर के मथिलकाम की रहने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शर्ली की साढ़े तीन लाख रुपये की सोने की चैन चोरी हुई. ये घटना 13 अगस्त को घटी, जब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी परिसर की सफाई कर रही थी. शर्ली ने सफाई करते हुए चैन को गले से उतारकर पास की सीढ़ियों पर रख दिया था. चैन के पास खाने का पैकेट भी रखा था, जैसे ही शर्ली काम में लगी. एक कौआ एकदम से आया और खाने का पैकेट छोड़कर शर्ली की चैन उठाकर उड़ गया.
इस तरह वापस मिली महिला की चैन
कौए को सोने की चैन ले जाते देख शर्ली ने शोर मचा दिया और उसके पीछे दौड़ने लगी. शर्ली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी कौए के पीछे दौड़ने लगे, जहां कौआ जंगल और झरनों से भरे इलाके में उड़ गया, लेकिन इससे पहले वह एक पास के एक पेड़ पर बैठ गया था. जैसे ही कौआ पेड़ पर बैठा. स्थानीय लोगों में से एक ने उस पर पत्थर फेंका, जिससे कौए से सोने की चैन गिर गई और वह उड़ गया.
सोने के कंगन चुराकर ले गया था कौआ
इसके बाद स्थानीय लोगों ने शर्ली के साथ मिलकर उसकी चैन ढूंढ़ ली. अपनी सोने की चैन वापस पाकर शर्ली ने राहत की सांस ली. इस तरह कौआ सोने की चैन का चोर बन गया. हालांकि, शर्ली की चैन वापस मिल गई. पहले भी इस तरह की खबर सामने आ चुकी है. केरल के ही कोझिकोड में एक कौआ एक महिला के सोने के कंगन चुराकर ले गया था. जब महिला अपने घर के आंगन में चुड़ी उतार रही थी.