सोहना आरओबी को फोन लेन बनाने का रास्ता साफ, जानें कबसे माल ट्रांसपोर्ट करने में उद्योगपतियों को होगी आसानी

SHARE

 बल्लभगढ़। सोहना रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज(आरओबी) को चार लेन बनाने का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी आधारशिला रख दी है। इसका निर्माण हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल निर्माण निगम करेगी। इसके निर्माण पर 71 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

सोहना आरओबी को चार लेन बनाने की घोषणा 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी। मौके पर लोक निर्माण विभाग की भूमि कम होने के कारण इसका निर्माण कार्य तुरंत नहीं हो पाया। सरकार ने मौके पर निजी भू-स्वामियों से भूमि को खरीदा है।

रेल मंत्रालय की मंजूरी का था इंतजार

यहां पर रेलवे ट्रैके के ऊपर पुल बनाने की मंजूरी रेल मंत्रालय ने लंबे अंतराल के बाद दी। इस तरह से योजना काफी समय से लटकती चल आ रही थी। सोहना आरओबी को चार लेन बनाने के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर लगातार प्रयास कर रहे थे।

उनके प्रयासों से अब योजना पूरी तरह से धरातल पर उतरती हुई दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा आधारशिला रखे जाने के बाद अब योजना के पूरे होने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।

औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा लाभ

सोहना आरओबी के चार लेन बनने से सेक्टर-24,25,56 के औद्योगिक सेक्टरों को लाभ मिलेगा। अब इन उद्योगों को माल लाने-ले जाने में सोहना आरओबी के दो लेन होने के कारण कई बार जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार वाहनों को बाटा रेलवे पुल या फिर राष्ट्रीय राजमार्ग के बल्लभगढ़ रेलवे पुल से होकर आना-जाना पड़ता है।

सोहना आरओबी के चार लेने बनने के बाद वाहनों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे उन लोगों को भी फायदा होगा जो सोहना और गुरुग्राम के लिए आते-जाते हैं। रिहायशी सेक्टर-55, गौंछी और 22,23 के लोगों के लिए भी बल्लभगढ़ आना-जाना आसान होगा।

24 महीने के अंदर हो जाएगा निर्माण

सोहना आरओबी का निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर साइट पर शुरू हो जाएगा। 24 महीने के अंदर इससे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। हरियाणा राज्य सड़क एवं पुल निर्माण निगम के उपमहाप्रबंधक सचिन कुमार इसकी देख-रेख करेंगे। तय समय सीमा में इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।