पंचकूला: इस वर्ष जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है. लेकिन श्रद्धालुओं की खुशी और उत्साह ऐसा है कि एक सप्ताह पहले से कान्हा जी के स्वागत के लिए विभिन्न शहरों के मंदिरों में अभी से साज-सजावट और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है. इसी तरह चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित श्री हनुमंत धाम में भी सुंदरकांड सभा की महिलाओं और बच्चों द्वारा धूमधाम से 31 फीट ऊंची दूध-दही-मक्खन की हांडी फोड़ उत्सव मनाया गया.
हांडी फोड़ उत्सव: मंदिर कमेटी की महिला सदस्यों समेत अन्य श्रद्धालुओं और बच्चों द्वारा गत दिवस ही श्री हनुमंत धाम को अंदर और बाहर से फूलों से सजाया गया. साथ ही मंदिर प्रांगण में ही 31 फीट ऊंची रस्सी पर कान्हा की दूध-दही-मक्खन की मटकी को बांधा गया. इस मटकी को फोड़ने के लिए छोटे बाल-गोपाल (बच्चों) की एक टोली तैयार हुई. सभी महिलाओं की उपस्थिति में भजनों के बीच बच्चों ने सामूहिक हांडी (पिरामिड) बनाई. इसके बाद कान्हा बने एक बच्चा पिरामिड के ऊपर चढ़ा और फिर मटकी फोड़ डाली.
कान्हा जी के जयकारों से गूंजा मंदिर: मटकी फूटने पर जहां बच्चों ने कान्हा के जयकारों के उद्घोष लगाए. वहीं, महिलाओं ने अलग-अलग कई तरह के भजन गाए, जैसे- हाथी, घोड़ा, पालकी-जय कन्हैया लाल की. इस दौरान सभी श्रद्धालु महिलाओं में भारी उत्साह देखा गया. सभी ने एक साथ तालियां बजाकर वहां मौजूद लोगों को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई और फल खिलाए.