गुड़गांव में आग का तांडव, पेंट गोदाम सहित CNG लाइन में लगी आग

SHARE

गुड़गांव : गुड़गांव में आज सुबह आग का तांडव देखने को मिला। पुराने गुड़गांव में एयरफोर्स स्टेशन के एम्युनेशन डिपो से कुछ मीटर दूर एक पेंट गोदाम में आग लग गई तो वहीं, मानेसर क्षेत्र में CNG लाइन में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि पेंट गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

दमकल अधिकारियों की मानें तो सुबह करीब साढ़े 10 बजे भीम नगर दमकल केंद्र को सूचना मिली थी कि एयरफोर्स के एम्युनेशन डिपो के 900 मीटर दायरे में बसी शीतला कॉलोनी में डिपो से चंद मीटर की दूरी पर ही एक पेंट गोदाम में आग गल गई। यहां सारा ज्वलनशील कैमिकल रखा हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि यहां सैकड़ों कैमिकल के ड्रम रखे हुए थे जिनके कारण आग तेजी से फैली। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर गोदाम में आग किस तरह से लगी।

वहीं, दूसरी घटना मानेसर के आईएमटी सेक्टर-8 में हुई। वीवीडीएन कंपनी के पास से गुजर रही CNG की पाइप लाइन में आग लग गई। यहां से हरियाणा सिटी गैस की हाई प्रेशर लाइन निकल रही है। सूचना मिलते ही मानेसर से दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, HCG को इसकी सूचना देकर गैस आपूर्ति काे बंद कराया गया। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि यहां आग लगने के कारण पता नहीं लग पाए हैं। आग बुझाने के बाद आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।