यमुनानगर की दो प्लाई फैक्ट्रियों में देर रात आग का तांडव, करोड़ों का नुकसान

SHARE

यमुनानगर : यमुनानगर के खजूरी रोड पर स्थित दो प्लाई फैक्ट्रियों में रात को अचानक लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। आग की लपटें उठनी शुरू हुईं और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आग ने करोड़ों रुपये की तैयार प्लाई और कच्चे माल व मशीनरी को राख कर दिया।

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय हो गया। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझानी  शुरू कर दी। दमकल कर्मियों ने लगातार तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दोनों फैक्ट्रियों में रखा हुआ सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। बताया जा रहा है कि पहली फैक्ट्री में लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में पास स्थित दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गईं और वहां भी आग ने भारी नुकसान पहुंचाया।

स्थानीय लोगों ने भी दमकल विभाग की टीम की मदद करते हुए आग बुझाने के प्रयास किए। लेकिन आग की भयावहता इतनी थी कि आसपास का इलाका धुएं से घिर गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री परिसर में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामान जैसे लकड़ी और कैमिकल्स रखे हुए थे, जिस कारण आग तेजी से फैली।

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों को चाहिए कि फैक्ट्रियों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा प्रबंधों को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। यमुनानगर का प्लाई उद्योग पूरे देश में प्रसिद्ध है और इस आगजनी की घटना ने व्यापारियों में गहरी चिंता पैदा कर दी है।