‘जब इनका वोट प्रतिशत बढ़ता है तो शांत और घटता है तो…’, मंत्री पंवार ने कांग्रेस को घेरा

SHARE

सोनीपत : कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार सोनीपत पहुंचे और केसीएल ग्रुप द्वारा आयोजित हरियाणा कबड्डी लीग प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचकर बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने केसीएल ग्रुप को बढ़ाई दी और कहा के ऐसी प्रतियोगियों से हरियाणा के युवाओं को एक नया प्लेटफार्म मिलेगा। वहीं मनीष हत्याकांड पर बोलते हुए कहा कि परिवार के साथ सरकार है और जल्द न्याय मिलेगा। मंत्री ने इस मौके पर  विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला।

मनीष हत्याकांड पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि कुछ मामलों में देरी हो सकती है लेकिन जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी और हरियाणा सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं। जल्द ही परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। कैबिनेट मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान की चुनाव आयोग एफिडेविट दे पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग कभी भी एफिडेविट नहीं देता लेकिन प्रजातंत्र है। इसमें सभी को अपनी बात कहने का हक है।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पंवार ने कहा कि जब उनका वोट प्रतिशत बढता है तो वो कुछ नहीं बोलते लेकिन जब घटने लग जाता है तो हंगामा करने लग जाते हैं। इनका केवल यही काम रह गया है। हरियाणा में 11 साल बाद कांग्रेस का संगठन खड़ा हुआ है, जिसके बाद कांग्रेस की असलियत सामने आ गई है, लेकिन संगठन खड़ा होने के बाद विपक्ष का नेट नहीं मिलना कांग्रेस की असलियत बता रहा है।