फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले के गांव फरीदपुर में सोमवार देर रात एक बड़ा हंगामा देखने को मिला। 2 युवक 13वीं मंजिल पर चढ़कर वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, वहां खड़ी उनकी स्कूटी को भी आग के हवाले कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज- एसीपी
एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। यदि किसी को आपत्ति है तो उसे पुलिस के पास शिकायत दर्ज करानी चाहिए। युवकों के साथ हुई मारपीट पूरी तरह गलत है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसीपी ने चेतावनी दी कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।