अंबाला : अंबाला छावनी बीडी फ्लोर मिल इलाके में पुलिस और फ़ूड सप्लाई ने रेड कर पटेल नगर के घर से 116 घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद किए है। इस घर में सिलेंडरों से गैस निकाल कर बेचने का काम किया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस और फ़ूड सप्लाई विभाग ने घर मे छापेमारी की। विभाग ने मौके से तीन मोटर भी बरामद की है, जिनसे सिलेंडरों से गैस निकाली जाती थी।
फ़ूड सप्लाई विभाग का कहना है मौके से घरेलू, कमर्शियल व छोटे सिलेंडर बरामद किए गए हैं। एक व्यक्ति सिलेंडरों में से गैस निकलता हुआ पाया गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
वहीं पुलिस का कहना है फ़ूड सप्लाई विभाग के साथ संयुक्त रेड कर मौके से 116 सिलेंडर व कुछ सामान बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। यह सिलेंडरों से गैस निकाल खाली सिलेंडरों में भरकर अवैध धंधा चला रहे थे।