महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ नगरपालिका के प्रधान रमेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 240 पशुओं को पकड़कर गोशाला में भेजा गया है। ठेकेदार द्वारा 140 पशु धोलपोश गोशाला में, लगभग 100 आवारा पशु अन्य गोशालाओं में टैग लगाकर भेजे जा चुके है।
बताया कि टेंडर में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए राशि प्रति आवारा पशु निर्धारित की गई है। यानी ठेकेदार जितने भी आवारा पशु पकड़ेगा प्रति आवारा पशु निर्धारित की गई राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
इसके अलावा प्रधान ने बताया कि शहर में बंदर व कुत्तों को पकड़ने के लिए हाउस की बैठक बुलाई जाएगी। सभी पार्षदों के पास एजेंडा भेज दिया जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही टेंडर लगाकर आवारा कुत्ते व बंदरों को पकड़ा जाएगा।
वहीं, शहरवासियों का आरोप है कि नगरपालिका पशुओं को पकड़वाने का जो श्रेय लेना चाहती वो निराधार है। शहर में लगभग सभी वार्डों में सांड का आतंक अब भी कायम है। लोगों का अनुरोध नपा प्रधान इन सांडों को शीघ्र पकड़वाएं।