मनीषा मौत केस में नया मोड़: तीसरी बार AIIMS में होगा पोस्टमॉर्टम, शव से लिए जाएंगे नए सैंपल

SHARE

भिवानी : भिवानी के बहुचर्चित मनीषा केस में सरकार ने सीबीआई जांच और AIIMS से तीसरी बार पोस्टमार्टम करवाने की बात मानी है। मंगलवार-बुधवार की रात सीएम नायब सिंह सैनी ने एक्स पर देर रात लिखा कि परिवार की मांग के आधार पर केस की जांच अब CBI को सौंपी जाएगी। मनीषा के पिता ने बताया कि सरकार ने हमारी मांगे मान ली है और धरना खत्म किया जाएगा। बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने के बाद पहले परिजनों के मनीषा के अंतिम संस्कार के लिए मानने की बात सामने आई थी लेकिन अब तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है।

13 अगस्त को मनीषा का शव झाड़ियों में मिला था जिसके बाद परिवार ने रेप के बाद हत्या का शक जताया है। मनीषा का दो बार पोस्टमार्टम किया गया है। पहले भिवानी और फिर रोहतक पीजीआई में। दोनों पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का कारण सामने आया है।

रोहतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ है कि मनीषा के साथ न तो रेप हुआ था और न ही हत्या की गई थी। मनीषा की मौत जहर खाने से हुई थी। रोहतक पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर खाने से मौत की बात सामने आई है। पीजीआई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है। साथ ही मनीषा की मौत से पहले उसके शरीर में किसी प्रकार के जख्म न होने की बात कही गई है।

रोहतक पीजीआई के मेडिकल सुप्रीडेंट डॉक्टर कुंदन मित्तल ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मृतिका के गले और अन्य जगहों पर घाव के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मनीषा की मौत के बाद उसके शव को जंगली जानवरों द्वारा काटा गया था। शरीर पर किसी प्रकार का कोई फोर्स किए जाने या तेजधार से काटने जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं।