बराड़ा: पेंटिंग का काम कर रहे 2 युवकों के साथ हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौके पर हुई मौत

SHARE

बराड़ा : बराड़ा में पेंटिंग का काम कर रहे दो युवकों के साथ बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार बराड़ा गांव निवासी गौरव अपने साथी के साथ एक स्टोर पर पेंट कर रहा था। इसी दौरान पेंटिंग के लिए लगाया गया झूला अचानक टूट गया, जिससे दोनों युवक नीचे गिर पड़े। गिरने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में अंबाला रेफर किया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।बताया जा रहा है की यह हादसा करंट लगने के कारण हुआ। घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया और मृतक युवक के परिजनों का रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।