स्पेयर पार्ट्स वेयरहाउस में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, लाखों का नुकसान

SHARE

करनाल: करनाल नेशनल हाइवे पर स्थित एक गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स वेयरहाउस में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वेयरहाउस कर्मचारी पवन ने बताया कि सबसे पहले आज सुबह करीब 3:30 बजे आग की सूचना हाउस चौकीदार ने दी। इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया था। दमकल कर्मियों ने शीशे तोड़कर वेयरहाउस के अंदर प्रवेश किया और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।

पवन के अनुसार, वेयरहाउस में गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स स्टोर किए गए थे। आग की वजह से लगभग 10 से 12 लाख रुपये के माल का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, घटना की विस्तृत जांच जारी है और नुकसान का सटीक आंकलन किया जा रहा है।