गुड़गांव : गुड़गांव में देर रात को एसटीएफ बहादुरगढ़ और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हो गया। इस एनकाउंटर में एसटीएफ की टीम ने दो बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद एसटीएफ इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करेगी। दोनों ही घायल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा के साथी बताए जा रहे हैं। जिन पर पहले भी कई संगीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस की मानें तो एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम को सूचना मिली थी कि रेवाड़ी में पिछले दिनों हुई बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में शामिल दो बदमाश बहादुरगढ़ में हैं। ये वही बदमाश हैं जिन्होंने रेवाड़ी के इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली मारकर घायल कर दिया था जोकि गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। इस सूचना के बाद एसटीएफ बहादुरगढ़ हरकत में आई और इन बदमाशों का पीछा करने लगी। एसटीएफ बहादुरगढ़ ने इन बदमाशों को गुड़गांव के सेक्टर-10 थाना एरिया के अंतर्गत सेक्टर-91 में घेर लिया जिसके बाद इन्हें सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन इन बदमाशों ने पुलिस पर ही गोली चला दी।
जवाबी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने दोनों ही बदमाशों के पैर पर गोली मारकर इन्हें काबू कर लिया। इनकी पहचान यशपाल और नितिन के रूप में हुई जिन्हें इलाज के लिए सेक्टर-10 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल सेक्टर-10 थाना पुलिस की निगरानी में इन बदमाशों का इलाज किया जा रहा है। वहीं, एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो मामले में घायलों की अस्पताल से छुट्टी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि इन बदमाशों के खिलाफ रेवाड़ी सहित अन्य जिलों में कई संगीन मामले दर्ज हैं।