स्कूल में प्लास्टिक कचरा संग्रह बॉक्स लगाकर प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम का लिया संकल्प

SHARE

गुड़गांव : नगर निगम गुरुग्राम एवं आईपीसीए संस्था के संयुक्त प्रयास से सेक्टर-71 स्थित सीडी इंटरनेशनल स्कूल में प्लास्टिक कचरा संग्रह बॉक्स का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के प्रति जागरूक करना और समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल करना है। इस मौके पर आईपीसीए संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित बच्चों एवं लोगों को प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त डॉ नरेश कुमार ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 16 के पार्षद विक्रमजीत सिंह, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी और बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त निदेशक डॉ. विवेक यादव एवं प्रिंसिपल निशा यादव ने सभी अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया।
डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि आज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। प्लास्टिक न केवल नदियों, नालों और जल स्रोतों को प्रदूषित करता है, बल्कि यह जमीन में सैकड़ों सालों तक नष्ट नहीं होता। उन्होंने छात्रों और स्थानीय लोगों से अपील की कि हर घर में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान रखें और प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल न करें।

स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने कहा कि साफ-सफाई केवल सरकार या नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों को संदेश दिया कि वे अपने घरों और आस-पड़ोस को साफ रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि हमें प्लास्टिक छोड़ो, कपड़े या जूट के थैले अपनाओ का संदेश समाज में फैलाना होगा।

बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी की उपाध्यक्षा प्रिंका यादव ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण केवल आज की समस्या नहीं है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के भविष्य को भी प्रभावित करेगा। इसलिए समाज के हर वर्ग को इस दिशा में कदम बढ़ाना होगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आईपीसीए संस्था से जितेंद्र, सीडी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों, शिक्षकों, प्रबंधन और स्थानीय निवासियों ने विशेष योगदान दिया। यह आयोजन केवल एक स्कूल तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नगर निगम गुरुग्राम एवं आईपीसीए संस्था इस तरह के प्लास्टिक कचरा संग्रह बॉक्स अन्य विद्यालयों और कॉलोनियों में भी लगाएंगे, ताकि शहर को स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।