DTP का एक्शन, सेक्टर-79 में दो RMC प्लांट सील

SHARE

गुड़गांव : रेडी मिक्स प्लांट को लेकर लगातार की जा रही स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद आज डीटीपी ने बड़ा एक्शन लिया है। डीटीपी ने सेक्टर-79 में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो रेडीमिक्स प्लांट को न केवल सील कर दिया बल्कि उनके प्रवेश पर खुदाई कर आवाजाही का रास्ता भी खोद दिया।

डीटीपी आर एस बाठ ने बताया कि कई दिनों से लोगों द्वारा सेक्टर-79 में रेडी मिक्स प्लांट को लेकर शिकायतें की जा रही थी। जांच के दौरान इन प्लांटों द्वारा नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। इस पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज दोनों ही प्लांटों की मशीनों को सील कर दिया गया। इतना ही नहीं इनके प्रवेश द्वार को जेसीबी की मदद तो खोद दिया गया ताकि किसी भी प्रकार की आवाजाही न हो सके।

उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर इन प्लांट संचालकों ने दोबारा इन प्लांट को शुरू करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही नगर निगम मानेसर को भी इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जल्द ही मानेसर नगर निगम की तरफ से इन्हें नोटिस देकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।