चरखी दादरी : दादरी जिले में बौंदकलां थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर ग्राम पंचायत बौंदकलां के सरपंच अत्तर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। सरपंच पर आरोप है कि उन्होंने पंचायत की जमीन बेचने का प्रयास किया।
थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में पहले अदालत में शिकायत दायर किया गया था। इसमें सरपंच पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। सुनवाई के बाद अदालत ने पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। आदेश मिलने पर पुलिस ने सरपंच अत्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की आगे की कार्रवाई अदालत की निगरानी में होगी।