जमीनों पर कब्जा, रंगदारी और धोखाधड़ी… दीनू गैंग के 2 वांटेड बदमाशों पर 50000 का इनाम, गली-गली चस्पा पोस्टर

SHARE

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है. परमट निवासी नीरज दुबे उर्फ मोनू पंडित और नौबस्ता निवासी दीपक सिंह जादौन के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं. यही नहीं इन दोनों अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐलान भी किया कि जो भी इन दोनों अपराधियों को पकड़ने में मदद करेगा या फिर दोनों के बारे में पुलिस को जानकारी देगा. उसे 50 हजार का इनाम दिया जाएगा.

शहर के कई हिस्सों में लगाए पोस्टर

दीनू गैंग के सदस्य यह दोनों अपराधी हैं, जिन पर काफी समय से फरार होने के चलते कानपुर पुलिस ने उन पर इनाम की घोषणा की हुई है. दोनों बदमाश अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं, जिसमें एक थाने नवाबगंज का है और दूसरा ग्वालटोली के परमिट का रहने वाला है. दोनों के पोस्टर पर इनाम की राशि लिखकर नवाबगंज थाना क्षेत्र और ग्वालटोली थाना क्षेत्र के साथ शहर के कई हिस्सों में लगाए गए हैं.

रंगदारी, जमीन कब्जा, धोखाधड़ी

कानपुर पुलिस ने इन दोनों के बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें पकड़वाने में सहयोग करने की बात भी कही है. यह दोनों अपराधी कानपुर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फिलहाल फरार चल रहे हैं. कानपुर पुलिस की ओर से इन दोनों अपराधियों ने अगर किसी को प्रताड़ित किया गया है तो वह पुलिस में आकर शिकायत दर्ज कराने की बात आम जनता से कही गई. पुलिस का कहना है कि दीनू के साथी नीरज दुबे और दीपक जादौन, दीनू गैंग के एक्टिव मेंबर हैं, जिन पर शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी करने, फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर जमीनों पर कब्जा करने और एग्रीमेंट कराकर रंगदारी मांगने का आरोप है.