एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में दो और शूटर गिरफ्तार, नीरज और हिमांशु गैंग से जुड़े हैं दोनों

SHARE

गुरुग्राम : यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कार्रवाई करते हुए दो और शूटरों को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के गौरव और आदित्य के रूप में हुई है। दोनों नेपाल भागने की फिराक में थे। दोनों आरोपी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करते थे और उससे अमेरिका में रहते हुए सिग्नल एप के माध्यम से संपर्क में थे।

बता दें कि 17 अगस्त को यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के घर पर सुबह करीब 5 बजे फायरिंग की गई थी। एल्विश के गुरुग्राम स्थित घर पर करीब 25 राउंड फायरिंग हुई थी। हालांकि घटना के समय एल्विश यादव घर में मोजूद नहीं थे, वह भोपाल में हैं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। हालांकि फायरिंग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। एल्विश के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया ने कहा था कि यह फायरिंग हमने की। एल्विश ने बैटिंग एप प्रमोट कर कई घर बर्बाद किए हैं।

भाऊ रिटोलिया के अकाउंट नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आया था, जिसमें लिखा था-

जय भोले की

हां भाई राम राम सारे भाइयां न। आज जो ELVISH YADAV के घर गोली चली है, वो NEERAJ FARIDPUR और BHAU RITOLIYA ने चलाई है। इसको आज हमने अपना परिचय दिया है। बहुत घर बर्बाद कर लिए इसने सट्टे का प्रमोशन करके और ये जो भी सोशल मीडिया के कीड़े हैं, सबको WARNING है। जो भी सट्टे का प्रमोशन करता मिला, उसके पास कॉल या गोली कभी भी आ सकती है। तो जो भी सट्टे वाले हैं, तैयार रहो।
#rao inderjeet yadav