दिनदहाड़े युवक कर गया बड़ा कांड, आढ़ती के मुनीम को लगा दी लाखों की चपत… पुलिस कर रही मामले की जांच

SHARE

बराड़ा : बराड़ा के मुख्य बाजार में दिनदहाड़े एक युवक आढ़ती के मुनीम के पैसे लूट कर फरार हो गया। मुलाना अनाज मंडी में मिलाप ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की दुकान करने वाले बनेश कुमार ने बताया कि उनका मुनीम जयचंद सोमवार को बराड़ा रेलवे स्टेशन के पास सैंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से पैसे निकालने गया था।

करीब साढे 12 बजे जयचंद दो लाख रुपए निकालकर बैंक से बाहर आया और बाहर खड़ी बाइक के थैले में रख दिए। जैसे ही वह बाइक स्टार्ट करने लगा तो इतने में एक युवक आया और थैले से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जयचंद ने तुरंत उस युवक का पीछा करना शुरू किया।

उन्होंने बराड़ा की गलियों में उसे पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वहां से गायब हो गया। वहीं, जानकारी मिलते ही बनेश कुमार ने तुरंत बराड़ा पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। बराड़ा थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।