नेपाल की नौकरानी लूट ले गई 45 लाख, परिवार का भी कर गई बुरा हाल…1 महीने पहले ही रखी थी काम पर

SHARE

रोहतक : शहर के सेक्टर-1 में पैकेजिंग मैटेरियल फैक्टरी के मालिक उद्यमी संजय गुप्ता के घर पर  उनकी नौकरानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर परिवार को डेढ़ घंटे बंधक बनाया। उद्यमी की पत्नी को बुरी तरह पीटा व पेचकस दिखाकर डराया। आराम से पूरा घर खंगाला और शाम 4 बजे 35 लाख के गहने व 10 लाख की नकदी ले गए। नेपाल की रहने वाली नौकरानी रीमा को परिजनों ने करीब एक महीने पहले ही काम पर रखा था।

संजय गुप्ता ने बताया कि उनकी खरावड़ में फैक्टरी है। वे फैक्टरी में ही थे। सोमवार शाम को फिल्म देखने जाना था इसलिए 4 बजे घर आए। यहां मां कुसुमलता व पत्नी संगीता को बंधक पाया। मां को कुर्सी से बांधा गया था। पत्नी के भी हाथ-पैर बांधे गए थे। इन्हें खोला तो घर में लूट की वारदात के बारे में पता लगा।

पत्नी संगीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौकरानी रीमा ने चुपचाप दरवाजा खोलकर अपने तीन साथियों को घर में बुला लिया जबकि दो बदमाश बाहर निगरानी कर रहे थे। सबसे पहले मां व मुझे पीटा। अलमारी की चाबियां मांगीं। मना करने पर फिर पीटा। इस पर बदमाशों को चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी को खंगाला। इसमें रखे 35 लाख के जेवर व 10 लाख रुपये नकद लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए।