बुल्गेरिया में गूंजा भारत का नाम: हरियाणा की बेटी ने U20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

SHARE

सोनीपत : हरियाणा के पहलवान विदेशी धरती पर लगातार देश का डंका बजा रहे हैं और मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल में बुल्गेरिया में आयोजित U 20वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोनीपत के सेक्टर 23 की रहने वाली पहलवान काजल ने 72 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। वही गोल्ड जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लाठ फिलहाल सेक्टर 23 की रहने वाली काजल के चाचा कृष्ण पहलवानी करते थे और 7 साल की उम्र से ही काजल को चाचा को देखते हुए पहलवानी करने का जनून हो गया, जिसके बाद काजल आपने चाचा से पहलवानी के गुर सीखने लग गई और अब काजल विदेशी धरती पर देश के तिरंगे का मान सम्मान बढ़ा रही है। हाल में बुल्गेरिया में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोनीपत के सेक्टर 23 की रहने वाली पहलवान काजल ने 72 किलोग्राम वर्ग भार में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल जीतने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, आज सोनीपत पहुंचने पर काजल का स्वागत किया गया।

बता दें कि काजल की उम्र 17 साल है और वह अभी तक 16 बार ही भारत केसरी, दो-दो बार हरियाणा और दिल्ली केसरी का खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं, काजल के अंतराष्ट्रीय मेडल की तालिका भी अब लंबी होती जा रही है। काजल अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा और गुरु को दे रही है। काजल का लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतना है।

काजल के चाचा कृष्ण का कहना है कि काजल 7 साल की उम्र से ही मुझे देखते हुए पहलवानी करने का जनून चढ़ा था, जब मैंने इसमें लग्न देखी तो मैंने इस पर ध्यान देना शुरू किया और देखते ही देखते इसने कई पदक जीते और हमारा सपना है कि काजल देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतकर लाए और देश का नाम रोशन करें। काजल के परिजनों का कहना है कि ओलंपिक में विनेश फोगाट की अधूरे सपने को काजल गोल्ड मेडल जीतकर पूरा करेगी।